क्या आप जानते हैं क्रिप्टो जगत के इन शब्दों का मतलब?

Aug 06, 2025, 03:57 PM
Photo Credit : ( unsplash )

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency)

क्रिप्टोकरेंसी एक तरह की डिजिटल करेंसी है। यह करेंसी कंप्यूटर नेटवर्क पर चलती है।

Photo Credit : ( unsplash )

ब्लॉकचेन (Blockchain)

ब्लॉकचेन डेटा को सुरक्षित रखने का एक तरीका है। इसमें सभी लेन-देन एक चेन में जुड़ते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )

बिटकॉइन (Bitcoin)

यह दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टो करेंसी है।

Photo Credit : ( unsplash )

एथेरियम (Ethereum)

एथेरियम दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी है।

Photo Credit : ( unsplash )

प्राइवेट की (Private Key)

यह एक तरह का पासवर्ड होता है। जिससे आप अपने वॉलेट को एक्सेस कर सकते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )

पब्लिक की (Public Key)

यह एक तरह का पता है, जिसे लोग देख सकते हैं और आपको क्रिप्टो भेज सकते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )

वॉलेट (wallet)

यह एक तरह का डिजिटल पर्स है। जहां पर आपकी क्रिप्टोकरेंसी सुरक्षित रहती है।

Photo Credit : ( unsplash )

माइनिंग (Mining)

कंप्यूटर से नए क्रिप्टो बनाने और ट्रांजैक्शन चेक करने की प्रक्रिया को माइनिंग कहा जाता है।

Photo Credit : ( unsplash )