Apr 30, 2024
24 कैरेट गोल्ड सबसे शुद्ध सोना होता है और इसमें 99.5 प्रतिशत प्रेशियस मेटल रहता है।
Source: pexels
जबकि 22 कैरेट सोने में शुद्ध सोने का 91.6 प्रतिशत हिस्सा रहता है और बाकी सिल्वर, कॉपर या अन्य मेटल होता है।
Source: pexels
24 कैरेट गोल्ड काफी नर्म, लचीला और मोड़ा जा सकने वाला होता है।
Source: pexels
22 कैरेट सोना ठोस होता है और इसे आसानी से मोल्ड नहीं किया जा सकता।
Source: pexels
24 कैरेट सोने का इस्तेमाल कंप्यूटर्स, मोबाइल हैंडसेट सहित मेडिकल और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट में अधिक होता है।
वहीं 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल ज्वैलरी, बार, बुलियन और कॉइन बनाने में किया जाता है।
Source: pexels
24 कैरेट गोल्ड, सबसे महंगा सोना होता है। जबकि 22 कैरेट सोने का दाम सोने का कम प्रतिशत होने के कारण कुछ सस्ता होता है।
Source: pexels
24 कैरेट सोने का रंग ब्राइट येलो (चमकदार पीला) होता है। जबकि 22 कैरेट सोने का रंग कुछ फीका होता है क्योंकि इसमें अन्य मेटल्स मिलाए जाते हैं।
Source: file-express-photo
डेब्यू फिल्म के लिए रवीना टंडन को मिला था फिल्मफेयर अवार्ड, 150 करोड़ से ज्यादा नेट वर्थ