एक फिल्म की फीस 1 करोड़! जानें 'ही-मैन' धर्मेंद्र के पास कितनी धन-दौलत

बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र भले ही 88 साल के हो गए हों लेकिन अभी भी एक्टिंग में वो किसी से कम नहीं हैं।

धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे उम्रदराज एक्टर हैं जो अभी भी काम कर रहे हैं। उन्होंने साल 1960 में 'दिल भी तेरा और हम भी तेरे' से डेब्यू किया था।

धर्मेंद्र को अपनी पहली फिल्म के लिए 51 रुपये मिले थे। लेकिन उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं और खूब दौलत व शोहरत कमाई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र एक फिल्म में एक्टिंग के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। और उनकी नेट वर्थ दिसंबर 2023 तक 480 करोड़ रुपये थी।

धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अपने प्रोडक्शन हाउस 'विजयता फिल्म्स' के तहत उन्होंने प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया है।

धर्मेंद्र के ‘गरम धरम ढाबा’ और ‘करनाल हाईवे’ जैसे रेस्तरां के भी मालिक हैं और उनके बढ़िया कमाई करते हैं।

लोनावला में धर्मेंद्र के पास 100 एकड़ में फैला एक फार्महाउस है। अकसर इसी जगह से उनकी खेती करते हुए तस्वीरें भी आती रहती हैं।

धर्मेंद्र ने पास मुंबई में एक लग्जरी और बड़ा घर है। महराष्ट्र में उनके पास 17 करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यू वाली कई दूसरी प्रॉपर्टीज भी हैं।

धर्मेंद्र को लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके पास सी-क्लास मर्सिडीज बेंज, ओल्ड विंटेज कार और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है।