May 02, 2024

एक फिल्म की फीस 1 करोड़! जानें 'ही-मैन' धर्मेंद्र के पास कितनी धन-दौलत

Naina Gupta

बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र भले ही 88 साल के हो गए हों लेकिन अभी भी एक्टिंग में वो किसी से कम नहीं हैं।

Source: Dharmendra Instagram

धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे उम्रदराज एक्टर हैं जो अभी भी काम कर रहे हैं। उन्होंने साल 1960 में 'दिल भी तेरा और हम भी तेरे' से डेब्यू किया था।

Source: Dharmendra Instagram

धर्मेंद्र को अपनी पहली फिल्म के लिए 51 रुपये मिले थे। लेकिन उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं और खूब दौलत व शोहरत कमाई।

Source: Dharmendra Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र एक फिल्म में एक्टिंग के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। और उनकी नेट वर्थ दिसंबर 2023 तक 480 करोड़ रुपये थी।

Source: Dharmendra Instagram

धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अपने प्रोडक्शन हाउस 'विजयता फिल्म्स' के तहत उन्होंने प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया है।

Source: Dharmendra Instagram

धर्मेंद्र के ‘गरम धरम ढाबा’ और ‘करनाल हाईवे’ जैसे रेस्तरां के भी मालिक हैं और उनके बढ़िया कमाई करते हैं।

Source: Dharmendra Instagram

लोनावला में धर्मेंद्र के पास 100 एकड़ में फैला एक फार्महाउस है। अकसर इसी जगह से उनकी खेती करते हुए तस्वीरें भी आती रहती हैं।

Source: Dharmendra Facebook

धर्मेंद्र ने पास मुंबई में एक लग्जरी और बड़ा घर है। महराष्ट्र में उनके पास 17 करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यू वाली कई दूसरी प्रॉपर्टीज भी हैं।

Source: Dharmendra Facebook

धर्मेंद्र को लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके पास सी-क्लास मर्सिडीज बेंज, ओल्ड विंटेज कार और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है।

Source: Dharmendra Facebook

गोल्ड ज्वेलरी खरीदने से पहले किन चीजों को देखना चाहिए?