Feb 29, 2024

दीपिका पादुकोण की नेट वर्थ 500 करोड़, घर की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Naina Gupta

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं।

Source: file-express-photo

दीपिका ने हाल ही में अपने फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की है। ए ग्रेड एक्ट्रेस सितंबर में पहली बार मां बनेंगी।

Source: file-express-photo

दीपिका ने साल 2023 में किंग शाहरुख खान के साथ 'पठान' और 'जवान' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं।

Source: file-express-photo

आलीशान और लग्जरी लाइफस्टाइल की मलिका दीपिका पादुकोण के पास करोड़ों रुपये की दौलत है।

Source: file-express-photo

Celebrity Net Worth के मुताबिक, दीपिका की अनुमानित नेट वर्थ 500 करोड़ रुपये है।

Source: file-express-photo

एक्टिंग के अलावा दीपिका ने कई स्टार्टअप में निवेश किया है जिनसे वह तगड़ी कमाई करती हैं।

Source: file-express-photo

दीपिका कई बड़े ब्रैंड्स जैसे Levi’s, Dyson, Asian Paints और Jio को एंडोर्स करती है जो उनकी इनकम का एक बड़ा सोर्स हैं।

Source: file-express-photo

दीपिका जल्द ही अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिंघम अगैन' और 'ब्रह्मास्त्र 2' में नज़र आएंगी।

Source: file-express-photo

बेहद खूबसूरत हैं अंबानी बहू राधिका मर्चेंट की बहन, जानिए क्या करती हैं काम?