Apr 29, 2024
दीपिका चिखलिया ने 40 साल पहले रामायण में सीता का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी।
संपत्ति और शोहरत के मामले में रामायण की सीता किसी से कम नहीं है। आपको बताते हैं दीपिका की नेट वर्थ के बारे में।
दीपिका चिखलिया ने रामायण के बाद भी कई फिल्मों और सीरियल में काम किया लेकिन सीता के किरदार ने उनके करियर में अमिट छाप छोड़ी।
बात करें संपत्ति की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका चिखलिया को रामायण में काम करने के लिए उस समय करीब 20 लाख रुपये मिले थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेट वर्थ फिलहाल 38 करोड़ रुपये है।
सबसे खास बात है कि मेरठ से चुनाव लड़ रहे रामायण के राम यानी अरुण गोविल की संपत्ति भी लगभग इतनी ही है।
दीपिका ने फिल्मों में भी काम किया है और 1983 में 'सुन मेरी लैला' से उन्होंने डेब्यू किया था।
दीपिका को इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वह सोशल मीडिया से भी बढ़िया कमाई कर लेती हैं।
Source: All Photos- Deepika Chikhalia topiwala instagram
अगर अकाउंट में जमा करते हैं इतने लाख रुपये तो आ सकता है इनकम टैक्स का नोटिस