डेबिट कार्ड खराब हो गया? इन तरीकों से करवाएं आसानी से रिप्लेस

Jul 19, 2025, 06:51 PM
Photo Credit : ( unsplash )

आप नेट नेटबैंकिंग के जरिए नया कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )

आप अपने बैंक की ब्रांच जाकर मैन्युअल फॉर्म भरकर नए कार्ड के लिए आवदेन कर सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

बैंक के साथ रजिस्टर्ड ईमेल से कार्ड रिप्लेसमेंट की ईमेल भेज सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

नए कार्ड के लिए बैंक की चैट सपोर्ट से भी रिक्वेस्ट की जा सकती है।

Photo Credit : ( unsplash )

आप नजदीकी एटीएम में जाकर “Request new card” विकल्प देखें (यह सुविधा कुछ एटीएम में होती है)।

Photo Credit : ( freepik )

बैंक के मोबाइल ऐप में जाकर “कार्ड रिप्लेस” का विकल्प चुन सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

बैंक की IVR (फोन की ऑटोमैटेड सेवा) से रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

डेबिट कार्ड बदलने के बदले बैंक एक छोटा शुल्क ले सकता है।

Photo Credit : ( freepik )