आप नेट नेटबैंकिंग के जरिए नया कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।
आप अपने बैंक की ब्रांच जाकर मैन्युअल फॉर्म भरकर नए कार्ड के लिए आवदेन कर सकते हैं।
बैंक के साथ रजिस्टर्ड ईमेल से कार्ड रिप्लेसमेंट की ईमेल भेज सकते हैं।
नए कार्ड के लिए बैंक की चैट सपोर्ट से भी रिक्वेस्ट की जा सकती है।
आप नजदीकी एटीएम में जाकर “Request new card” विकल्प देखें (यह सुविधा कुछ एटीएम में होती है)।
बैंक के मोबाइल ऐप में जाकर “कार्ड रिप्लेस” का विकल्प चुन सकते हैं।
बैंक की IVR (फोन की ऑटोमैटेड सेवा) से रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
डेबिट कार्ड बदलने के बदले बैंक एक छोटा शुल्क ले सकता है।