हंसा-हंसाकर भारती सिंह ने कमा लिए करोड़ों रुपये, नेट वर्थ जान चौंक जाएंगे

भारती सिंह जानी-मानी स्टैंडअप कॉमेडियन होने के साथ-साथ शानदार एक्ट्रेस और होस्ट भी हैं।

39 साल की भारती ने लोगों को हंसा-हंसाकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली हैं। आज हम आपको बताएंगे उनकी नेट वर्थ के बारे में...

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह ने एक वक्त रोटी और नमक खाकर गुजारा किया था। लेकिन आज कड़ी मेहनत के दम पर उनकी नेट वर्थ 23 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।

कॉलेज टाइम में शूटिंग की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकीं भारती का सपना कभी शूटर बनने का था। लेकिन परिवार के आर्थिक हालात को देखते हुए उन्होंने अपना सपना छोड़ दिया।

रियलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं भारती इस शो की रनरअप रही थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती अब एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए 6 से 7 लाख रुपए फीस लेती हैं।

लग्जरी गाड़ियों की शौकीन भारती के कार कलेक्शन में ऑडी, मर्सिडीज बेन्ज जीएल 350 सीडीआई जैसी कारें मौजूद हैं।

भारती ने साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी। अब दोनों एक बेटे के माता-पिता भी बन चुके हैं।