Feb 01, 2025

बजट 2025 में क्या-क्या हुआ सस्ता, देखें पूरी लिस्ट

Vivek Yadav

बजट 2025 में सरकार ने मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करते हुए कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है।

आइए जानते हैं कौन-कौन से सामान सस्ते हुए हैं:

दवाएं

दवाइयां भी सस्ती होंगी खासकर कैंसर दवाओं की दाम में कटौती की गई है।

इतनी सस्ती होंगी दवाएं

सरकार ने दवाओं पर कस्टम ड्यूटी कम करने का फैसला लिया है। कैंसर और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई जाएंगी।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भी सस्ते होंगे। इनपर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत कम करने की बात कही है।

टीवी और मोबाइल फोन

LED टीवी और मोबाइल फोन और अन्य कंपोनेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में कमी की गई जिसके बाद इनके दाम घट जाएंगे।

बैटरी

कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी के स्क्रैप, लीड, जिंग और अन्य 12 खनिजों को भी बेसिक कस्टम ड्यूटी में छूट दिया जाएगा।

लेदर

वेट ब्लू लेदर पर सरकार ने बेसिक कस्टम ड्यूटी हटा दी है। इससे लेदर से बने आइटम सस्ते हो जाएंगे।

इलेक्ट्रिक गाड़ियां

इलेक्ट्रिक वाहन भी सस्ते होंगे।

फ्रोजन फिश

फ्रोजन फिश पेस्ट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 30 प्रतिशत से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।

देश के ये 5 प्रधानमंत्री पेश कर चुके हैं बजट