Apr 18, 2024

घर में है 5 बंदूकें और लग्जरी गाड़ियां, इतनी संपत्ति के मालिक हैं बृजभूषण सिंह

Vivek Yadav

भाजपा ने अब तक उत्तर प्रदेश की दो सीटों रायबरेली और कैसरगंज से अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सबसे ज्यादा चर्चा में कैसरगंज सीट है क्योंकि यहां के सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं।

Source: @Brij Bhushan Sharan Singh/FB

बृजभूषण सिंह लगातार इसी सीट से दावेदारी भी पेश कर रहे हैं। कैसरगंज सीट से टिकट को लेकर पूछे गए एक सवाल पर बृजभूषण सिंह ने कहा है कि, होइए वही जो राम रचि राखा'।

Source: @Brij Bhushan Sharan Singh/FB

खैर इस सीट पर सस्पेंस अभी बरकरार है तो ऐसे में जानते हैं कैसरगंज के सांसद बृजभूषण कितनी संपत्ति के मालिक हैं और उनके पास क्या क्या है?

Source: @Brij Bhushan Sharan Singh/FB

myneta.info वेबसाइट की मानें तो बृजभूषण सरन सिंह की कुल नेटवर्थ 9,89,05,402 रुपये है। हालांकि, उनके ऊपर 6,15,24,735 रुपये की देनदारी भी है।

Source: @Brij Bhushan Sharan Singh/FB

बृजभूषण शरण सिंह और उनकी पत्नी के पास अलग-अलग बैंक खाते में 2,62,24,658 रुपये जमा हैं। पत्नी के पास 6 लाख और उनके पास 1.5 लाख के गहने हैं।

Source: express-archives

बृजभूषण शरण सिंह के घर में फोर्ड एंडेवर, महिन्द्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा फॉर्च्यूनर कार है। इन कारों की कीमत 54,00,000 रुपये आंकी गई है।

Source: express-archives

इसके साथ ही बृजभूषण के घर में 1 पिस्टल, 2 राइफल और 2 रिपीटर बंदूक है। myneta.info वेबसाइट के मुताबिक, इन बंदूकों की कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

Source: express-archives

बता दें कि, बृजभूषण शरण सिंह के पास 6,23,89,470 रुपये की प्रॉपर्टी है। इसमें कृषि जमीन, गैर कृषि जमीन, कमर्शियल बिल्डिंग और घर शामिल है।

Source: @Brij Bhushan Sharan Singh/FB

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन सबके अलावा बृजभूषण शरण सिंह 54 स्कूल और कॉलेजों के भी मालिक हैं। ये स्कूल और कॉलेज देवी पाटन मंडल के चारों जिलों गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जिले में हैं जहां से उनकी मोटी कमाई होती है।

Source: express-archives

भारत का सबसे छोटा और सबसे लंबा ट्रेन रूट कौन सा है?