Apr 03, 2024

हरियाणा से दिल्ली तक में करोड़ों की जमीन, विजेंदर सिंह के पास है इतनी संपत्ति

Vivek Yadav

ओलंपियन मुक्केबाज व कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने कांग्रेस से नाता तोड़ते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है। विजेंदर ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से दक्षिणी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Source: pti

विजेंदर सिंह की हरियाणा से लेकर दिल्ली तक में करोड़ों की जमीन है। आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ कितनी है।

Source: @Vijender Singh/FB

myneta.info वेबसाइट की मानें तो विजेंदर सिंह की नेटवर्थ 12,15,25,000 रुपये है।

अलग-अलग बैंक अकाउंट में उनके नाम पर 38 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम जमा है।

इसके अलावा विजेंदर सिंह और उनकी पत्नी के पास 12 लाख से भी ज्यादा की ज्वेलरी है।

विजेंदर सिंह के नाम पर दिल्ली के महरौली और उनकी पत्नी के नाम पर गुरुग्राम में गैर कृषि भूमि है जिसकी कीमत 5,70,00,000 रुपये है।

इसके अलावा गुरुग्राम में उनके नाम एक कमर्शियल बिल्डिंग है। साथ ही उनकी पत्नी के नाम पर भी दिल्ली में एक कमर्शियल बिल्डिंग है। इन दोनों की कीमत 2,75,00,000 रुपये है।

वहीं, विजेंदर सिंह के पास हरियाणा के भिवाड़ी में एक घर है जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है।

कितने पढ़े-लिखे हैं AAP सांसद संजय सिंह?