Jun 24, 2024

250 करोड़ की मालकिन हैं काजोल, जानें कहां से होती है मोटी कमाई

Naina Gupta

काजोल को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सुपरस्टार कहा जाता है। बॉलीवुड में लंबे अरसे सक्रिय काजोल हाल ही में वेब सीरीज The Trail में दिखी थीं।

काजोल को 90s की उन अभिनेत्रियों में गिना जाता है जिनकी आज भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

क्या आपको पता है कि लंबे समय से फिल्मों में कम एक्टिव काजोल की कमाई आज भी करोड़ों में है।

काजोल उन चुनिंदा सितारों में शामिल हैं जिन्हें देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से नवाजा जा चुका है। साल 2011 में उन्हें यह सम्मान मिला था।

आज हम आपको बताएंगे काजोल की नेट वर्थ और इनकम के बारे में...

एक्टिंग के अलावा काजोल मॉडलिंग, ब्रैंड एंडोर्समेंट और अपने बिजनेस से तगड़ी कमाई करती हैं।

काजोल का अपना मेकअप ब्रांड Kay है, जिससे वह हर साल 1-2 करोड़ रुपये कमा लेती हैं।

Source: All Photos- Kajol Facebook

इसके अलावा वह एक ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए 3 करोड़ रुपये और स्टेज शो के लिए 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

Source: kajol facebook

काजोल की सालाना कमाई करीब 25 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रुपये है।

Source: Kajol Facebook

इंतजार खत्म! किसानों के खाते में इस दिन आएगी PM किसान की 17वीं किस्त