Mar 30, 2024
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स से बातचीत की। बिल गेट्स को दिए गए इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने उनके कई सवालों के जवाब दिए।
Source: pti
इस दौरान उन्होंने भारत की डिजिटल क्रांति, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, नारी शक्ति, क्लाइमेट चेंज, गवर्नेंस और यूपीआई सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
Source: pti
खास बात तो ये है कि बिल गेट्स दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 131.3 बिलियन डॉलर करीब 10.94 लाख करोड़ रुपए है।
Source: pti
28 अक्टूबर 1955 को वाशिंगटन में जन्मे बिल गेट्स के पिता वकील थे और उनका परिवार चाहता था कि बिल गेट्स भी वकील बने, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Source: pti
बिल गेट्स ने 1975 में पाल एलन के साथ मिलकर साफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। वह 2000 तक कंपनी में सीईओ के पद पर रहे।
Source: express-archives
बिल गेट्स वाशिंगटन के मदीना में लेक फेसिंग लग्जरी घर में रहते हैं। 66,000 वर्ग फुट में बना यह एक अल्ट्रा मॉडर्न हवेली है। आधुनिक सुविधाओं से लेस इस हवेली को बनने में 7 साल लगे थे। इसे बनाने में कुल 147.5 मिलियन डॉलर का खर्च आया था।
Source: ani
बिल गेट्स के पास कारों का बड़ा कलेक्शन हैं। उनकी कुछ कारों में 1988 पोर्श 959 कूप, अनुकूलित पोर्श 911 कैरेरा, पोर्श 930 जैसी कारें शामिल हैं।
Source: express-archives
बिल गेट्स के पास सेरेन नामक याच भी है जिसकी कीमत 500 मिलियन डॉलर है। गेट्स के पास 314 एकड़ का ग्रैंड बोग केई भी है, जो बेलीज़ गणराज्य का सबसे बड़ा द्वीप है।
Source: express-archives
दुनिया के अनोखे देश, जहां नहीं लगता इनकम टैक्स