Feb 27, 2024

बेहद खूबसूरत हैं अंबानी बहू राधिका मर्चेंट की बहन, जानिए क्या करती हैं काम?

Archana Keshri

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश की तैयारी गुजरात के जामनगर में जोरों शोरों से चल रही है। ये कार्यक्रम 1 से 3 मार्च तक चलेगा, जिसमें सेलिब्रिटीज संग इंटरनेशनल मेहमान भी शामिल होंगे।

Source: thedryfix/instagram

बता दें, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट बिजनेस टाइकून वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका मर्चेंट की एक बहन भी है जिनका नाम अंजलि मर्चेंट है।

Source: thedryfix/instagram

जैसा कि हम जानते हैं कि वीरेन मर्चेंट एक प्रसिद्ध फार्मास्युटिकल फर्म एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ हैं। वहीं, राधिका मर्चेंट की तरह अंजलि मर्चेंट भी इस कंपनी की डायरेक्टर हैं।

Source: thedryfix/instagram

अंजलि इसके साथ ही खुद का भी बिजनेस करती हैं। वह ड्राईफिक्स कंपनी की को-फाउंडर हैं। यह कंपनी हेयर ट्रीटमेंट और हेयर स्टाइलिंग से जुड़ा काम करती है।

Source: Anjali Merchant/LinkedIn

अंजलि मर्चेंट ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से पूरी की है।

Source: thedryfix/instagram

इसके बाद उन्होंने मैसाचुसेट्स के वेलेस्ले में बॉबसन कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन किया है।

Source: thedryfix/instagram

इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के लंदन बिजनेस स्कूल से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन किया है।

Source: thedryfix/instagram

अंजलि मर्चेंट की शादी साल 2020 में 'वटली' के संस्थापक अमन मजीठिया से हुई थी। उनकी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं जिनमें अंजलि बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

Source: thedryfix/instagram

मिडिल क्लास के लिए टॉप-7 इन्वेस्टमेंट ऑप्शन, बंपर बढ़ेगा पैसा