मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जुलाई में राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले अंबानी फैमिली दूल्हा-दुल्हन के लिए एक और प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन कर रहे हैं।
इस बीच कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन का कार्ड सामने आ चुका है। कार्ड में दी गई जानकारी के अनुसार, इस बार दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए लग्जरी क्रूज को चुना गया है।
व्हाइट एंड ब्लू कलर के इस कार्ड पर बोल्ड लेटर्स में लिखा है, 'ला विटे ई उन वियाजियो', जिसका मतलब है 'लाइफ एक जर्नी है'। ये फंक्शन चार दिन चलने वाला है।
अंबानी परिवार अपने 800 मेहमानों के साथ इटली के पलेर्मो शहर से यात्रा शुरू करेगा। इस फंक्शन की शुरुआत 'वेलकम लंच' थीम के साथ होगी। 29 मई को लंच के बाद शाम 6:30 बजे 'स्टारी नाइट' यानी 'तारों वाली रात' थीम पार्टी है।
उसके अगले दिन 30 मई को सुबह 11 बजे 'ए रोमन हॉलिडे' थीम पार्टी रखी गई है। वहीं रात में 8:30 बजे 'ला डोल्से फार निएंटे' थीम पार्टी होगी। इसके बाद रात 1 बजे 'टोगा पार्टी' होगी।
31 मई को सुबह 10 बजे 'वी टर्न्स वन अंडर द सन', शाम 5:30 बजे 'ले मास्करेड' और रात 1 बजे 'पार्डन माई फ्रेंच' अलग-अलग थीम की पार्टी रखी गई है।
1 जून को 'ला डोल्से वीटा' थीम के साथ पार्टी खत्म होगी। बता दें, ये फंक्शन जिस क्रूज पर होगा उसका नाम ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ है। ये माल्टा में बना है। ये क्रूज 5-स्टार सुविधाओं वाला तैरता हुआ रिसोर्ट है।
वहीं, 29 मई को यह क्रूज अंबानी परिवार के खास मेहमानों को लेकर इटली के पलेर्मो पोर्ट से रवाना होगा और 4380 किलोमीटर का सफर कर 1 जून को सदर्न फ्रांस पहुंचेगा।