Mar 01, 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन आज यानी 1 मार्च से गुजरात के जामनगर में शुरू हो गया है। इस फंक्शन में विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां हिस्सा ले रही हैं।
Source: Chandra Shekar Sharma/Facebook
फंक्शन में शामिल होने वाले स्टार्स में रणबीर कपूर, सलमान खान, जान्हवी कपूर, आलिया भट्ट, रिहाना, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन और मनीष मल्होत्रा को आज जामनगर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
Source: pt.cks/instagram
इन्हीं नामों में से एक पंडित चन्द्रशेखर शर्मा को भी एयरपोर्ट पर देखा गया। बता दें, पंडित चन्द्रशेखर शर्मा भारत के विख्यात पंडितों में से एक हैं।
Source: pujahoma.com
पंडित चन्द्रशेखर शर्मा बड़ी-बड़ी हस्तियों के घरों में पूजा-पाठ और शादियां कराने के लिए मशहूर हैं। वहीं जब वह एयरपोर्ट से बाहर निकले तो अंबानी की टीम के कुछ सदस्यों और बिजनेसमैन ने उनका स्वागत किया।
Source: pujahoma.com
यह पहली बार नहीं है जब पंडित चंद्र शेखर शर्मा को अंबानी के किसी कार्यक्रम में देखा गया है। वह अंबानी परिवार के ज्यादातर कार्यक्रमों में पूजा-पाठ करते हुए नजर आते रहते हैं।
Source: Chandra Shekar Sharma/Facebook
चाहे गणेश चतुर्थी का त्योहार हो या आकाश अंबानी की शादी, इन सभी पूजाओं में पंडित चन्द्रशेखर शर्मा शामिल हो चुके हैं। कुछ साल पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस परिवार के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी।
Source: pt.cks/instagram
इस तस्वीर में उनके साथ नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और अन्य लोग फ्रेम में थे।
Source: Chandra Shekar Sharma/Facebook
उनके फेसबुक अकाउंट पर दिए गए बायो से पता चलता है कि वह सिर्फ एक ज्योतिषी और पुजारी ही नहीं बल्कि एक पर्सनल कोच और लाइफस्टाइल मोटिवेटर भी हैं।
Source: pujahoma.com
बात करें पंडित चन्द्र शेखर शर्मा की फीस की तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट pujahoma.com के अनुसार, राशिफल पढ़ने, कुंडली मिलान और मुहूर्तम चयन के लिए 1000 रुपये चार्ज करते हैं।
Source: Chandra Shekar Sharma/Facebook
वह दुकान/फैक्ट्री के उद्घाटन, भूमि पूजा और सत्यनारायण पूजा के लिए 5000 रुपये लेते हैं। रुद्र अभिषेक के लिए 11 हजार और शादियों के लिए 25 हजार रुपये फीस लेते हैं।
Source: pujahoma.com
इसके अलावा सुदर्शन होम, मृत्युंजय जाप, प्रत्यिंगिरा, वास्तु शांति, चंडी होम, रुद्र होम और होम - बगलामुखी के लिए वह 50 हजार रुपये चार्ज करते हैं।
Source: pujahoma.com
उनकी ऑफिशियल वेबसाइट में उनके कुछ ग्राहकों के नाम का उल्लेख है जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टैली, बीकेटी, प्रियंका चोपड़ा जोनास , सोनू निगम, वुडक्राफ्ट और हिमतसिंगका शामिल हैं।
Source: pujahoma.com
एक फिल्म की फीस 30-50 करोड़, रणवीर सिंह की नेट वर्थ जान होंगे हैरान