जानिए कौन हैं अंबानी के फंक्शन में पूजा-पाठ करने वाले ये पंडित, लेते हैं इतनी फीस

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन आज यानी 1 मार्च से गुजरात के जामनगर में शुरू हो गया है। इस फंक्शन में विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां हिस्सा ले रही हैं।

फंक्शन में शामिल होने वाले स्टार्स में रणबीर कपूर, सलमान खान, जान्हवी कपूर, आलिया भट्ट, रिहाना, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन और मनीष मल्होत्रा को आज जामनगर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

इन्हीं नामों में से एक पंडित चन्द्रशेखर शर्मा को भी एयरपोर्ट पर देखा गया। बता दें, पंडित चन्द्रशेखर शर्मा भारत के विख्यात पंडितों में से एक हैं।

पंडित चन्द्रशेखर शर्मा बड़ी-बड़ी हस्तियों के घरों में पूजा-पाठ और शादियां कराने के लिए मशहूर हैं। वहीं जब वह एयरपोर्ट से बाहर निकले तो अंबानी की टीम के कुछ सदस्यों और बिजनेसमैन ने उनका स्वागत किया।

यह पहली बार नहीं है जब पंडित चंद्र शेखर शर्मा को अंबानी के किसी कार्यक्रम में देखा गया है। वह अंबानी परिवार के ज्यादातर कार्यक्रमों में पूजा-पाठ करते हुए नजर आते रहते हैं।

चाहे गणेश चतुर्थी का त्योहार हो या आकाश अंबानी की शादी, इन सभी पूजाओं में पंडित चन्द्रशेखर शर्मा शामिल हो चुके हैं। कुछ साल पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस परिवार के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी।

इस तस्वीर में उनके साथ नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और अन्य लोग फ्रेम में थे।

उनके फेसबुक अकाउंट पर दिए गए बायो से पता चलता है कि वह सिर्फ एक ज्योतिषी और पुजारी ही नहीं बल्कि एक पर्सनल कोच और लाइफस्टाइल मोटिवेटर भी हैं।

बात करें पंडित चन्द्र शेखर शर्मा की फीस की तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट pujahoma.com के अनुसार, राशिफल पढ़ने, कुंडली मिलान और मुहूर्तम चयन के लिए 1000 रुपये चार्ज करते हैं।

वह दुकान/फैक्ट्री के उद्घाटन, भूमि पूजा और सत्यनारायण पूजा के लिए 5000 रुपये लेते हैं। रुद्र अभिषेक के लिए 11 हजार और शादियों के लिए 25 हजार रुपये फीस लेते हैं।

इसके अलावा सुदर्शन होम, मृत्युंजय जाप, प्रत्यिंगिरा, वास्तु शांति, चंडी होम, रुद्र होम और होम - बगलामुखी के लिए वह 50 हजार रुपये चार्ज करते हैं।

उनकी ऑफिशियल वेबसाइट में उनके कुछ ग्राहकों के नाम का उल्लेख है जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टैली, बीकेटी, प्रियंका चोपड़ा जोनास , सोनू निगम, वुडक्राफ्ट और हिमतसिंगका शामिल हैं।