Apr 23, 2024

इस आलीशान होटल से होगी अनंत-राधिका की शादी! अंदर से दिखता है ऐसा

Vivek Yadav

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी लंदन के एक आलीशान होटल में होगी।

Source: @Stoke Park/FB

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत और राधिका की शादी लंदन के मशहूर स्टोक पार्क एस्टेट से होगी।

स्टोक पार्क मुकेश अंबानी का ही है जिसे उन्होंने साल 2021 में 592 करोड़ में खरीदा था।

ये होटल 300 एकड़ में फैला है और इसमें एक से बढ़कर एक आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इसमें कंट्री क्लब, स्पा, ऐतिहासिक गार्डन, झीलें, मॉन्यूमेंट्स और होटल में 49 लग्जरी कमरे हैं।

इस 5 स्टार होटल में 3 रेस्टोरेंट, बड़ा सा जिम, फिटनेस सेंटर, इनडोर स्विमिंग के साथ ही 13 टेनिस कोर्ट हैं।

यहां कई हॉलीवुड की मशहूर फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। जिसमें जेम्स बॉन्ड सीरीज शामिल है।

बता दें कि, एक समय में ये ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ-2 का भी घर हुआ करता था।

क्रेडिट कार्ड क्यों लेना चाहिए? जानिए इसके फायदे