Feb 23, 2024

सिर्फ दूध नहीं सोशल मैसेज का भी पावरहाउस है 'अमूल', जीता पीएम मोदी का भी दिल

Archana Keshri

अमूल दूध आज दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुका है। दूध के साथ-साथ इसके अन्य प्रोडक्ट्स की भी अच्छी खासी डिमांड रहती है। हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमूल की तारीफ की है।

Source: Amul

पीएम मोदी ने कहा अमूल ब्रांड अहम सरकारी योजनाओं और अभियान के लिए एक आवाज बन गया है। उन्होंने कहा कि अमूल ने विश्वास, विकास, सार्वजनिक भागीदारी, किसान सशक्तिकरण और तकनीकी प्रगति का उदाहरण पेश किया है।

Source: Amul

बता दें, अमूल अपने प्रोडक्ट्स के अलावा क्रिएटिव और मनोरंजक विज्ञापनों के लिए जाना जाता है। भारतीयों के दिलों में जगह बनाने में कंपनी की मार्केटिंग का बड़ा रोल रहा है।

Source: Amul

कंपनी ने हमेशा अपने उत्पादों की खूबियां समझाने के लिए इसे रोजमर्रा की चीजों से जोड़ते हुए विज्ञापन जारी किए हैं, जो भारतीयों से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं।

Source: Amul

अमूल ने अपनी बात को कहने और प्रोडक्ट्स का महत्व समझाने के लिए कॉमेडी और क्रिएटिविटी का सहारा लिया।

Source: Amul

हालांकि, अपने प्रोडक्ट्स के अलावा यह कंपनी अपने विज्ञापनों में सामाजिक मुद्दों, राष्ट्रीय अभियानों और महत्वपूर्ण घटनाओं को बड़ी ही कुशलता से दर्शाती रही है।

Source: Amul

जैसे कोरोना की वैक्सीन के महत्व को समझाने के लिए भी अमूल ने अपने इस क्रिएटिव विज्ञापन का सहारा लिया था।

Source: Amul

इसके साथ ही कंपनी ने प्याज की आसमान छूती कीमतें, स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया सहित केंद्र सरकार के विभिन्न अभियान और देश-विदेश के मुद्दों पर दिलचस्प विज्ञापन देकर लोगों के दिलों में जगह बनाई है।

Source: Amul

यही वजह है कि पीएम मोदी ने अमूल को दुनिया का 'नंबर 1' डेयरी कंपनी बनने का लक्ष्य दिया है।

Source: Amul

कितने घंटे पहले बुक होता है तत्काल रेल टिकट?