अमित शाह के पास नहीं है कोई कार, 5 साल में 100 गुनी बढ़ी नेट वर्थ

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

अमित शाह ने 19 अप्रैल को गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना चुनावी पर्चा भर दिया है।

नामांकन पर्चे के साथ ही अमित शाह ने चुनावी हलफनामा भी दाखिल किया है जिससे उनकी चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है।

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अमित शाह और उनकी पत्नी के पास कुल 65.67 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

पिछले पांच सालों में शाह दंपत्ति की संपत्ति में 100 फासदी से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है। 2019 लोकसभा चुनाव में उनके पास 30.49 करोड़ रुपये की दौलत थी।

अमित शाह के पास कुल 20.23 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। उनके पास 17.46 करोड़ रुपये के शेयर्स और 72.8 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने भी हैं।

अमित शाह के नाम पर कोई वाहन नहीं है। उनकी पत्नी सोनल शाह के नाम पर 22.46 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति और 1.10 करोड़ रुपये के गहने हैं।

अमित शाह के पास 16.31 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है जिसमें प्लॉट, घर और कृषि योग्य भूमि है।

वहीं पत्नी सोनल शाह ने अलग-अलग जगहों पर 6.55 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया हुआ है।