Jan 10, 2024

अंबानी परिवार को मिले सबसे महंगे तोहफे, 451 करोड़ तक है कीमत

Naina Gupta

बहू श्लोका को करोड़ों का नेकलेस

नीता अंबानी ने 2019 में 451 करोड़ की कीमत वाला ‘Mouawad L’Incomparable’ नेकलेस गिफ्ट किया था।

Source: file-express-photo

तीन तरह के डायमंड

इस नेकलेस में 407.48 कैरेट यलो डायमंड, 229.52 कैरेट व्हाइट डायमंड और 18-कैरेट वाले रोज गोल्ड लगे हुए हैं।

Source: file-express-photo

सगाई पर छोटे बेटे को महंगा तोहफा

राधिका मर्चेंट के साथ आकाश अंबानी की सगाई के मौके पर छोटे बेचे को 18K Panthère De Cartier Brooch गिफ्ट किया था।

Source: file-express-photo

13 करोड़ से ज्यादा कीमत

इस यूनीक 18K Panthère De Cartier Brooch की कीमत करीब 13, 218,876 करोड़ रुपये है।

Source: file-express-photo

सगाई में सरप्राइज

मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे को सगाई पर लग्जरी कार Bentley Continental GTC Speed का सरप्राइज कर दिया।

Source: file-express-photo

फूलों से सजी 4.5 करोड़ की बेंटले

बेंटले की इस कार की कीमत 4.5 करोड़ रुपये है। इस स्लीक कार को फूलों से कवर कर सगाई में गिफ्ट किया गया।

Source: file-express-photo

महंगा दिवाली गिफ्ट

दिवाली के मौके पर मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को महंगी SUV Rolls-Royce Cullinan Black Badge गिफ्ट की।

Source: file-express-photo

10 करोड़ रुपये कीमत

इस कार की कीमत 10 करोड़ रुपये है। इस लग्जरी कार को कस्टमाइज्ड किया गया है।

Source: file-express-photo

240 करोड़ का लग्जरी जेट