Mar 15, 2024

229 करोड़ की मालकिन हैं आलिया भट्ट, फिल्मों के अलावा यहां से होती है तगड़ी कमाई

Naina Gupta

आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में होती हैं।

Source: file-express-photo

आलिया की कुल 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

Source: file-express-photo

आज यानी 15 मार्च 2024 को आलिया भट्ट 31 साल की हो गई हैं।

Source: file-express-photo

आलिया Ed-A-Mamma क्लोदिंग ब्रैंड की मालकिन हैं जो बच्चों के लिए प्लेवियर की वाइड रेंज ऑफर करता है।

Source: file-express-photo

आलिया ने IIT कानपुर-बैक्ड कंपनी Phool.Co में काफी निवेश किया है।

Source: file-express-photo

Nykaa में निवेश करने वाली आलिया शुरुआती निवेशकों में से एक हैं।

Source: file-express-photo

कई कामयाब बिजनेस वेंचर में हिस्सेदारी रखनी वालीं आलिया भट्ट अरबपति हैं।

Source: file-express-photo

Forbes के मुताबिक, आलिया की नेट वर्थ 299 करोड़ रुपये है।

Source: file-express-photo

वह एक फिल्म का 20-25 करोड़ जबकि एंडोर्समेंट के लिए 1-2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

Source: file-express-photo

775 करोड़ की मालकिन हैं सुधा मूर्ति, लिख चुकी हैं 150 किताबें