May 08, 2024
10 मई को देशभर में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर लोग जमकर सोना खरीदते हैं।
Source: freepik
अगर आप भी अपनी मेहनत के पैसे को सोने में निवेश करना चाहते हैं तो पहले जान लें कि गोल्ड में आखिर इ्न्वेस्ट करना क्यों चाहिए।
Source: freepik
गोल्ड को हमेशा से निवेश के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय एसेट माना जाता है।
Source: freepik
महंगाई(इन्फ्लेशन) के खिलाफ गोल्ड को एक अच्छा हेज (जोखिम को कम करने वाली रणनीति) माना जाता है। महंगाई बढ़ने के साथ ही सोने के दाम में भी बढ़ोतरी होती है।
Source: freepik
भू-राजनीतिक अस्थिरताओं या वैश्विक संकटों के समय, सोने की खरीदारी निवेश के एक सुरक्षित टूल के तौर पर मानी जाती है।
Source: freepik
निवेश पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइ करने के लिए गोल्ड एक अच्छा ऑप्शन है।
Source: freepik
शॉर्ट-टर्म में सोने के दाम में भले ही उतार-चढ़ाव हो रहता है लेकिन लॉन्ग-टर्म में गोल्ड की वैल्यू बरकरार रहती है और रिटर्न बढ़िया मिलता है।
Source: freepik
इलेक्ट्रिसिटी का गुड कंडक्टर होने के चलते इसकी मांग डेंटिस्ट्री, हीट शील्ड के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स व गैजेट्स के लिए भी है।
Source: freepik
5 साल की FD पर सीनियर सिटीजंस को कितना ब्याज?