गोल्ड में इन्वेस्ट क्यों करना चाहिए?
गोल्ड में इन्वेस्ट क्यों करना चाहिए?
गोल्ड में इन्वेस्ट क्यों करना चाहिए?
10 मई को देशभर में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर लोग जमकर सोना खरीदते हैं।
अगर आप भी अपनी मेहनत के पैसे को सोने में निवेश करना चाहते हैं तो पहले जान लें कि गोल्ड में आखिर इ्न्वेस्ट करना क्यों चाहिए।
गोल्ड को हमेशा से निवेश के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय एसेट माना जाता है।
महंगाई(इन्फ्लेशन) के खिलाफ गोल्ड को एक अच्छा हेज (जोखिम को कम करने वाली रणनीति) माना जाता है। महंगाई बढ़ने के साथ ही सोने के दाम में भी बढ़ोतरी होती है।
भू-राजनीतिक अस्थिरताओं या वैश्विक संकटों के समय, सोने की खरीदारी निवेश के एक सुरक्षित टूल के तौर पर मानी जाती है।
निवेश पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइ करने के लिए गोल्ड एक अच्छा ऑप्शन है।
शॉर्ट-टर्म में सोने के दाम में भले ही उतार-चढ़ाव हो रहता है लेकिन लॉन्ग-टर्म में गोल्ड की वैल्यू बरकरार रहती है और रिटर्न बढ़िया मिलता है।
इलेक्ट्रिसिटी का गुड कंडक्टर होने के चलते इसकी मांग डेंटिस्ट्री, हीट शील्ड के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स व गैजेट्स के लिए भी है।