एयर कंडीशनर खरीदना है? जानें आपके लिए कितने टन का AC रहेगा ठीक
एयर कंडीशनर खरीदना है? जानें आपके लिए कितने टन का AC रहेगा ठीक
गर्मियों के सीजन में एयर कंडीशनर यानी AC की जरूरत बढ़ जाती है। एसी खरीदने के लिए सबका अपना अलग बजट होता है और उसी के मुताबिक लोग एसी खरीदते हैं।
AC खरीदते समय सबसे पहले यह सोचा जाता है कि कितने टन का एयर कंडीशनर खरीदा जाए।
भारत में AC को टन के हिसाब से बेचा जाता है। टन यानी वह यूनिट जिससे एसी की कूलिंग कैपेसिटी तय होती है।
आज हम आपको बता रहे हैं कि कि रूम साइज़ के हिसाब से कितने टन का एसी पर्याप्त रहता है।
150 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए 1 टन एसी सही रहेगा।
150 से 250 स्क्वायर फीट के रूम साइज़ के लिए 1.5 टन का एसी सही रहेगा।
250 से 400 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए 2 टन का एसी पर्याप्त रहेगा।
400 से 600 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए 3 टन क्षमता वाला एसी सही रहेगा।