May 24, 2024

एयर कंडीशनर खरीदना है? जानें आपके लिए कितने टन का AC रहेगा ठीक

Naina Gupta

गर्मियों के सीजन में एयर कंडीशनर यानी AC की जरूरत बढ़ जाती है। एसी खरीदने के लिए सबका अपना अलग बजट होता है और उसी के मुताबिक लोग एसी खरीदते हैं।

Source: pexels

AC खरीदते समय सबसे पहले यह सोचा जाता है कि कितने टन का एयर कंडीशनर खरीदा जाए।

Source: pexels

भारत में AC को टन के हिसाब से बेचा जाता है। टन यानी वह यूनिट जिससे एसी की कूलिंग कैपेसिटी तय होती है।

Source: pexels

आज हम आपको बता रहे हैं कि कि रूम साइज़ के हिसाब से कितने टन का एसी पर्याप्त रहता है।

Source: pexels

150 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए 1 टन एसी सही रहेगा।

Source: pexels

150 से 250 स्क्वायर फीट के रूम साइज़ के लिए 1.5 टन का एसी सही रहेगा।

Source: pexels

250 से 400 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए 2 टन का एसी पर्याप्त रहेगा।

Source: pexels

400 से 600 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए 3 टन क्षमता वाला एसी सही रहेगा।

Source: pexels

करोड़ों की मालकिन हैं ‘दबंग’ गर्ल सोनाक्षी सिन्हा, जानें नेट वर्थ