दीपिंदर गोयल का जन्म 26 जनवरी 1983, मुक्तसर, पंजाब हुआ।
उन्होंने आईआईटी दिल्ली से B.Tech (Mathematics and Computing) किया है।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैन एंड कंपनी (Bain & Company) में कंसल्टेंट के रूप में की।
उन्होंने स्टार्टअप की शुरुआत 2008 में Foodiebay शुरू किया, जो 2010 में Zomato बना।
दीपिंदर गोयल Eternal (Zomato) के को-फाउंडर और CEO है।
फोर्ब्स के अनुसार, दीपिंदर की कुल नेटवर्थ 1.6 बिलियन डॉलर है।
वे TV शो Shark Tank India के जज भी रह चुके है।
उन्होंने कई कंपनियों में निवेश भी किया है।