Jul 07, 2025

शशांक कुमार

रितेश पटेलिया

शशांक ने IIT, Roorkee से कम्प्यूटर साइंस में B. Tech किया है।

शशांक Microsoft में काम कर चुके हैं।

उन्होंने 2014 में Razorpay शुरू की।

शशांक Razorpay के को-फाउंडर और एमडी है।

उन्होंने कई कंपनियां खरीदीं।

फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार, शशांक की नेटवर्थ 1 बिलियन डॉलर है।

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में उनका 2995वां नंबर है।

आज वे भारत के सबसे युवा अरबपतियों में शामिल हैं।

नितिन कामथ