Jul 29, 2025

अनुपम मित्तल

रितेश पटेलिया

अनुपम मित्तल का जन्म 1971 में हुआ।

उन्होंने अपनी पढ़ाई Boston कॉलेज से की है।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में Strategy में Product Manager के रुप में की।

वे People Group के फाउंडर और सीईओ है।

वे Shaadi.com के फाउंडर और CEO भी हैं।

अनुपम ने कई सारे स्टार्टअप में निवेश भी किया है।

अनुपम शार्क टैंक इंडिया के जज भी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 तक उनकी नेटवर्थ 185 करोड़ रुपये है।

भाविश अग्रवाल