एनआर नारायण मूर्ति का 20 अगस्त 1946 को मैसूर में हुआ।
उन्होंने National Institute of Engineering, Mysuru से BE किया है, वही, IIT Kanpur से MTech किया है।
उनकी शादी सुधा मूर्ति के साथ 10 फरवरी 1978 को बेंगलुरु में हुई।
उन्होंने पुणे की एक आईटी कंपनी में काम करके अपना करियर शुरू किया।
1981 में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इंफोसिस की शुरुआत की।
वे इंफोसिस के को-फाउंडर है।
फोर्ब्स के रियल टाइम आंकड़ों के अनुसार, एनआर नारायण मूर्ति की नेटवर्थ 4.7 बिलियन डॉलर है।
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में उनका 821वां स्थान है।