Mar 14, 2024
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान 59 साल के हो गए हैं। कई सुपरहिट फिल्में देने वाले आमिर को फैंस 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' बुलाते हैं।
Source: file-express-photo
आमिर का असली नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान था। लेकिन फिल्मों में आने पर इसे शॉर्ट करके आमिर खान कर लिया।
Source: file-express-photo
आमिर खान ने बॉलीवुड में दंगल, 3 ईडियट्स, तारे जमीं पर, पीके जैसी हिट फिल्में दी हैं।
Source: file-express-photo
आज आमिर एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं और करोड़ों रुपये के घर में रहते हैं।
Source: file-express-photo
लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर खान की नेट वर्थ कितनी है? चलिए आपको बताते हैं इस बारे में...
Source: file-express-photo
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान की नेट वर्थ करीब 1862 करोड़ रुपये है।
Source: file-express-photo
उनके पास मुंबई के बांद्रा में एक सी-फेसिंग बंगला है जिसकी वैल्यू 60 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Source: file-express-photo
उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट और मर्सिडीज बेंज एस600 जैसी महंगी कारें भी हैं।
Source: file-express-photo
करोड़ों की मालकिन हैं TMKOC की ‘बबीता जी’, जानें नेट वर्थ