Mar 14, 2024

बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट', हैं अरबों की संपत्ति के हैं मालिक, जानें नेट वर्थ

Naina Gupta

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान 59 साल के हो गए हैं। कई सुपरहिट फिल्में देने वाले आमिर को फैंस 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' बुलाते हैं।

Source: file-express-photo

आमिर का असली नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान था। लेकिन फिल्मों में आने पर इसे शॉर्ट करके आमिर खान कर लिया।

Source: file-express-photo

आमिर खान ने बॉलीवुड में दंगल, 3 ईडियट्स, तारे जमीं पर, पीके जैसी हिट फिल्में दी हैं।

Source: file-express-photo

आज आमिर एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं और करोड़ों रुपये के घर में रहते हैं।

Source: file-express-photo

लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर खान की नेट वर्थ कितनी है? चलिए आपको बताते हैं इस बारे में...

Source: file-express-photo

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान की नेट वर्थ करीब 1862 करोड़ रुपये है।

Source: file-express-photo

उनके पास मुंबई के बांद्रा में एक सी-फेसिंग बंगला है जिसकी वैल्यू 60 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Source: file-express-photo

उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट और मर्सिडीज बेंज एस600 जैसी महंगी कारें भी हैं।

Source: file-express-photo

करोड़ों की मालकिन हैं TMKOC की ‘बबीता जी’, जानें नेट वर्थ