May 31, 2025

स्मार्ट सेविंग के 7 तरीके, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

Sudhanshu Maheshwari

पैसे कमाना जितना मुश्किल होता है, उससे ज्यादा मुश्किल उसी पैसे को बचाना रहता है।

पैसे बचाना भी एक कला है, सिर्फ सोचने भर से सेविंग नहीं हो जाती, पूरी प्लानिंग करनी पड़ती है।

यहां आपको बताते हैं कि किन 7 तरीकों से आप भी आसानी से अपने पैसों को सेव कर सकते हैं।

कुछ पैसे अलग रखें

सैलरी आते ही एक स्पेसिफिक अमाउंट को अलग रखना शुरू कर दें।

खर्चों की लिस्ट

जरूरी और गैर जरूरी चीजो की एक लिस्ट बनाएं, फिर उस आधार पर खर्चा बांटे।

जरूरत या चाहत?

हर सामान खरीदने से पहले खुद से जरूर पूछें- इसकी जरूरत है या चाहत।

ऑनलाइन शॉपिंग में हड़बड़ी नहीं

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान तुरंत पेमेंट करने से बचें, पैसा सोचकर खर्च करें।

कैशबैक का समझदारी के इस्तेमाल

कैशबैक और कूपन्स का दिमाग लगाकर सही जगह पर इस्तेमाल करें।

हर हफ्ते का बनाएं हिसाब

हर हफ्ते का हिसाब बनाने की आदत डालें, खर्चे को ट्रैक करने की कोशिश भी करें।

म्यूचल फंड का रास्ता सुरक्षित

सीधे शेयर बाजार में उतरने के बजाय म्यूचल फंड के जरिए पैसे बचाने का प्रयास करें।

एक कप चाय की कीमत से भी सस्ते में मिल जाएंगी ये 7 क्रिप्टोकरेंसी