पैसे कमाना जितना मुश्किल होता है, उससे ज्यादा मुश्किल उसी पैसे को बचाना रहता है।
पैसे बचाना भी एक कला है, सिर्फ सोचने भर से सेविंग नहीं हो जाती, पूरी प्लानिंग करनी पड़ती है।
यहां आपको बताते हैं कि किन 7 तरीकों से आप भी आसानी से अपने पैसों को सेव कर सकते हैं।
सैलरी आते ही एक स्पेसिफिक अमाउंट को अलग रखना शुरू कर दें।
जरूरी और गैर जरूरी चीजो की एक लिस्ट बनाएं, फिर उस आधार पर खर्चा बांटे।
हर सामान खरीदने से पहले खुद से जरूर पूछें- इसकी जरूरत है या चाहत।
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान तुरंत पेमेंट करने से बचें, पैसा सोचकर खर्च करें।
कैशबैक और कूपन्स का दिमाग लगाकर सही जगह पर इस्तेमाल करें।
हर हफ्ते का हिसाब बनाने की आदत डालें, खर्चे को ट्रैक करने की कोशिश भी करें।
सीधे शेयर बाजार में उतरने के बजाय म्यूचल फंड के जरिए पैसे बचाने का प्रयास करें।