आई लैशेज को नुकसान पहुंचा सकती हैं आपकी ये 5 आदतें

Source: freepik

Sep 27, 2022

Priya Sinha

Source: freepik

छोटी-छोटी गलतियां

क्या आप जानते हैं कि रोजमर्रा की छोटी-छोटी गलतियों से आपकी आई लैशेज को काफी नुकसान पहुंच सकता है, यहां जानें ऐसी कुछ गलतियां जिन्हें करने से बचना चाहिए –

Source: freepik

मस्कारा ना हटाना

अगर आप मस्कारा लगाती हैं और फिर उसे रिमूव करना भूल जाती हैं तो इससे आई लैशेज के हेयर फॉल हो सकते है।

Source: freepik

रिमूव करने का तरीका

मस्कारा रिमूव करने का एक सही तरीका होता है क्योंकि रगड़ते हुए मस्कारा रिमूव करने से आई लैशेज को काफी नुकसान पहुंच सकता है।

Source: Pexel

आंखों को रगड़ना

आंखों के अंदर जब कुछ चला जाता है तो लोग आंखों को तेजी से रगड़ने लगते हैं जिससे आई लैशेज हेयर टूट जाते हैं।

Source: freepik

नकली पलकें

फेक आई लैशेज आपकी खूबसूरती तो जरूर बढ़ा देते हैं पर इसमें लगे हुए ग्लू से आंखों और पलकों को नुकसान पहुंचता है।

Source: freepik

मेकअप ब्रश

गंदे मेकअप ब्रश से आई मेकअप कभी ना करें क्योंकि ये आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

ये 6 चीज़ें चेहरे पर लगाने से बचें