वर्किंग विमेंस कम समय में ऐसे करें मेकअप

Sep 12, 2023Priya Sinha

वर्किंग विमेंस को अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है।

Source: Freepik

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं वर्किंग विमेंस के लिए कम समय में मेकअप के कुछ आसान टिप्स –

Source: Freepik

अपनी स्किन को मेकअप के लिए रेडी रखने के लिए मॉइस्चराइजर का उपयोग करें।

Source: Freepik

मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए मेकअप प्राइमर जरूर लगाएं।

Source: Freepik

नेचुरल फिनिश देने के लिए आप फाउंडेशन या बीबी सीसी क्रीम भी लगा सकती हैं।

Source: Freepik

अपने मेकअप को ऑयली होने से बचाने के लिए एक अच्छे सेटिंग पाउडर से सेट करें।

Source: Freepik

भौहें को सेट करने के लिए टिंटेड ब्रो जेल लगाएं।

Source: Freepik

आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए आप काजल का भी उपयोग कर सकती हैं।

Source: Pexel

वहीं, आंखों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप आईलाइनर लगा सकती हैं।

Source: Freepik

एक लाइट लिप कलर आपके ऑफिस लुक को परफेक्ट टच दे सकता है।

Source: Freepik