May 04, 2024

लकड़ी या प्लास्टिक, बालों के लिए कौन सी कंघी सबसे अच्छी है?

Pallavi Kumari

आजकल हम में से ज्यादातर लोग अपने बालों के लिए प्लास्टिक की कंघी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कि नुकसानदेह है।

Source: getty-images

दरअसल, प्लास्टिक की कंघी और हमारे बालों के बीच घर्षण ज्यादा होती है जिससे बाल डैमेज हो जाते हैं।

Source: freepik

साथ ही इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन स्लो रहता है जिससे डैंड्रफ की समस्या होती है और बाल जड़ से कमजोर होने लगते हैं।

Source: freepik

जबकि, अगर आप लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बालों का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और बाल जड़ों से मजबूत होते हैं।

Source: getty-images

दरअसल, लकड़ी एक इन्सुलेटर है इसलिए बालों में घर्षण कम होती है। इससे बाल ज्यादा टूटते नहीं हैं।

Source: getty-images

इतना ही नहीं जब हम लकड़ी की कंघी से बालों को कंघी करते हैं तो एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स पर प्रेशर पड़ता है जिससे स्कैल्प को आराम मिलता है।

Source: pexels

लकड़ी की कंघी स्कैल्प में ऑयल को समान रूप से फैला देती है जिससे ड्राई स्कैल्प की समस्या नहीं होती और डैंड्रफ की समस्या में कमी आती है।

Source: freepik

तो, इन तमाम कारणों से आपको बालों के लिए लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए।

Source: freepik

चाहती हैं घनी पलकें तो सोने से पहले लगा लें ये चीज, नकली आईलैशेस की नहीं पड़ेगी जरूरत