Dec 25, 2023 Priya Sinha

(Source: Freepik)

काली इलायची की मदद से ऐसे दूर करें झुर्रियां और स्किन को रखें टाइट

काली इलायची ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है...

बल्कि ये स्किन की ब्यूटी भी बढ़ाने का काम करती है।

एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन-सी और पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है काली इलायची।

काली इलायची स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है, यहां जानिए कैसे -

काली इलायची को पीसकर और लोंग के तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से आपकी एक्ने की समस्या दूर हो सकती है।

बड़ी इलायची का लोशन तैयार कर चेहरे पर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन सही होता है और चेहरे पर निखार आता है।

बड़ी इलायची को पीसकर दूध में मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इस उपाय को करने से आपको झुर्रियों से छुटकारा मिल सकता है।

काली इलायची रोजाना खाने से आप हर तरह की स्किन इंफेकेश्न से बची रहेंगी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें