Source:freepik

Winter Foot Care Tips: सर्दियों में पैरों की इस तरह करें देखभाल, ना फटेगी एड़ियां, ना आएगी बदबू

Dec 13, 2022

rituraj

पैरों की देखभाल करने के लिए गुनगुने पानी में सेंधा नमक और शैंपू मिलाकर इसकी सफाई करें।

Source:freepik

गुनगुने पानी से पैर करें साफ

पैरों की देखभाल करने के लिए आप नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पैरों पर नींबू रगड़ने से गंदगी साफ होती है।

Source:pexels

नींबू

पैरों की चमक बढ़ाने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Source:freepik

एलोवेरा जेल

पैर को सॉफ्ट बनाने के लिए संतरे के रस को पैरों पर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Source:pexels

संतरे का रस 

पैरों की स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

Source:freepik

मॉइस्चराइजर

पैरों से डेड स्किन हटाने के लिए महीने में दो बार पेडिक्योर जरूर करें।

Source:freepik

पेडिक्योर

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

स्किन टोन ईवन हो जाने पर इन चीज़ों को करें अवॉइड