Source:freepik

Winter Hair care: डैंड्रफ से बचने के आसान टिप्स

Nov 04, 2022

rituraj

Source:freepik

दही

डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाने में दही बेहद कारगर माना जाता है। ऐसे में हफ्ते में 2 बार बालों में दही जरूर लगाएं।

Source:pexels 

ऑलिव ऑयल

डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में ऑलिव ऑयल भी बहुत फायदेमंद साबित होता है। इससे बालों की मालिश करें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Source:pexels 

नारियल तेल और कपूर

नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

Source:pexels 

टी-ट्री ऑयल

शैंपू में टी-ट्री ऑयल मिलाकर बालों को धोएं। ऐसा करने से 4-5 दिनों में रिजल्ट दिखने लगेगा।

Source:pexels 

दही, अंडा और शहद

डैंड्रफ से निजात पाने के लिए दही में अंडा और शहद मिलाकर लगाएं और फिर आधे घंटे बाद बालों को धो लें।

Source:pexels 

नींबू और शहद

नींबू और शहद को मिक्स कर बालों पर लगाने से डैंड्रफ की समस्या जल्द खत्म हो सकती है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Winter Skin care: घर पर ऐसे बनाएं बॉडी लोशन