Dec 25, 2023 Priya Sinha
(Source: Freepik)
सर्दी का मौसम आते ही एड़ियां फटने लगती हैं।
ऐसे में एड़ियों पर आप चाहे कुछ भी लगा लें कुछ असर नहीं होता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मोम की मदद आप एड़ियों का फटना रोक सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप एक मोम ले लें और उसे पिघला दें।
अब अपने जरूरत के हिसाब से इस पिघले हुए मोम में नारियल तेल मिला लें।
पिघले हुए मोम और नारियल तेल में 1 चम्मच एलोवेरा जेल भी मिलाएं।
और आखिर में 3 से 4 बूंदें एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
सर्दियों में समय-समय पर आप इस मिश्रण को अपनी एड़ियों पर लगाते रहे।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें