क्या है दीपिका की ग्लो करती स्किन का राज
Image: Instagram
दीपिका अपनी स्किन को हाईड्रेटेड रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं। वो हर घंटे एक ग्लास पानी पीती हैं।
Image: Facebook
दीपिका ब्यूटी प्रोडक्टस को लेकर ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करती हैं। नए ब्यूटी प्रोडक्ट स्किन को डैमेज भी कर सकते हैं।
Image: Facebook
खुद को रिलैक्स्ड फील कराने के लिए वो स्पा भी जाती हैं।
Image: Facebook
वहीं स्किन को सूरज की किरणों से बचाने के लिए अदाकार सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल करती हैं।
Image: Facebook
एक्ट्रेस हमेशा खुश रहना पसंद करती हैं। इसका असर उनकी स्किन पर भी देखने को मिलता है।
Image: Facebook
इसके साथ ही वो भरपूर नींद भी लेती हैं। ये स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।
Image: Facebook
स्किन की ग्लो बढ़ाने और फिट रहने के लिए एक्ट्रेस वर्कआउट करना कभी नहीं भूलती। उन्हें जब टाइम मिलता है तब वो एक्सरसाइज करती हैं।
Image: Facebook
वहीं दीपिका रात को सोने से पहले चेहरे से मेकअप हटाना कभी नहीं भूलती हैं। वो चेहेर को अच्छी तरह साफ करके ही सोती हैं।
Image: Facebook
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: Instagram