हेयर एक्सटेंशन से जुड़ी ये बातें क्या जानते हैं आप
Source: Pexel
Source: Instagram
समय-समय पर बदले
एक ही एक्सटेंशन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बचें। समय-समय पर इन्हें ज़रूर बदलते रहें।
Source: Pexel
विग ब्रश
एक्सटेंशन को कंघी करने के लिए विग ब्रश या फिर चौड़े दांतों वाली कंघी का ही इस्तेमाल करें।
Source: Instagram
स्लिपिंग कैप
क्लिप इन एक्सटेंशन को हमेशा हटाकर ही सोएं। वहीं, अगर आप परमानेंट एक्सटेंशन यूज कर रही हैं तो स्लीपिंग कैप या सिल्क का दुपट्टा पहनें।
Source: Instagram
हेयर वॉश
परमानेंट एक्सटेंशन को बिल्कुल आप सामान्य बाल की तरह ही धोएं पर क्लिप-इन एक्सटेंशन को महीने में एक बार ज़रूर से धोएं।
Source: Pexel
माइल्ड शैम्पू
ध्यान रहें कि हेयर एक्सटेंशन को धोने के लिए माइल्ड शैम्पू का ही इस्तेमाल करें।
Source: Pexel
हीट टूलस
हेयर एक्सटेंशन पर हीट टूल्स का इस्तेमाल गलती से भी ना करें।
Source: Instagram
शू बॉक्स
हेयर एक्सटेंशन को ठीक से स्टोर करने के लिए आप शू बॉक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें