बालों और स्किन के लिए फायदेमंद है विटामिन ई

Image: freepik

चेहरे पर निखार लाने के लिए विटामिन ई को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर रात को सोने से पहले लगाएं और सुबह धो लें।

Image: freepik

डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा दिलाने में ये बहुत कारगर है। इसे बादाम के तेल के साथ मिक्स कर के लगाएं।

Image: freepik

वहीं बालों को घना बनाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे दही के साथ मिलाकर बालों पर लगाएं।

Image: storyblocks

होठों को खूबसूरत और मुलायम बनाने के लिए इसे शहद के साथ मिलाकर लगाएं।

Image: freepik

वहीं फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए इसे पेट्रोलियम जेली के साथ मिलाकर लगाएं।

Image: freepik

चेहरे पर जमी गंदगी को बाहर निकालने के लिए इसे कॉफी पाउडर के साथ मिलाएं और इसे स्क्रब की तरह यूज करें।

Image: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik