गर्मियों में टैनिंग से चुटकियों में मिलेगा छुटकारा, ट्राई करें ये उबटन

All Photos: Pixels

May 03, 2023Kavita Mishra

गर्मियां आते ही सबसे पहले लोगों को टैनिंग की चिंता सताने लगी है। वैसे, गर्मियों में स्किन पर टैनिंग होना एक आम समस्या है।

ज्यादा देर धूप में रहने की वजह से सूरज की किरणें स्किन को सीधा नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में स्किन काली होने लगती है। त्वचा पर सनबर्न होने से त्वचा का ग्लो भी जाने लगता है।

ऐसे में हम कई तरह के नुस्खें आजमाते हैं लेकिन उसे कोई खास इफेक्ट नहीं पड़ता। आज हम आपको कुछ ऐसे उबटन के बारे में बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आप इसे जल्द ही छुटकारा पा जायेंगे।

गर्मियों के लिए हल्दी और बेसन का उबटन बेस्ट होता है। स्किन से टैनिंग हटाने के लिए 1 चम्मच बेसन, 2 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच दही को लेकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को स्किन पर हल्के हाथ से लगाकर मसाज करें। 20 मिनट के बाद स्किन को नॉर्मल पानी से वॉश करें।

स्किन से टैनिंग हटाने के लिए आप 1 चम्मच बादाम पाउडर के साथ 2 चम्मच गुलाब जल, 2 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच बेसन को लेकर दूध को मिलाकर गाढ़ा उबटन तैयार कर सकते हैं। टैनिंग वाली जगह पर इस उबटन को लगाएं और कुछ देर बाद धो लें।

बढ़ती गर्मी में आप चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को ठंडक दे सकते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच चंदन पाउडर, 2 चुटकी हल्दी और 3-4 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें।