Source:freepik

निखरी त्वचा के लिए यूज करें ये फ्रूट्स

Oct 10, 2022

rituraj

Source:freepik

पपीता मास्क

निखरी त्वचा पाने के लिए पपीते को मैश कर लें। अब इसमें नींबू का रस और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

Source:freepik

अनानास मास्क

इसके लिए अनानास के रस में हल्दी मिलाएं और फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। इससे ब्लैकहेड्स की समस्या दूर होगी।

Source:pexels

कीवी मास्क

इसके लिए कीवी को मैश कर लें। इसके बाद इसमें दही मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद इसे धो लें। ऐसा करने से ड्राई स्किन की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

Source:pexels

स्ट्रॉबेरी मास्क

टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए पहले स्ट्रॉबेरी को ब्लेंड करें। इसके बाद इसमें गुलाब जल मिलाएं और फिर चेहरे पर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Source:pexels

एवोकाडो मास्क

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए मैश किए हुए एवोकाडो में एलोवेरा जेल मिलाएं और फेस पर अप्लाई करें।

Source:pexels

बनाना मास्क

स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए पहले केले को मैश कर लें और फिर इसमें शहद मिलाकर लगाएं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

गर्दन के मैल हटाने के घरेलू उपाय