फ्लॉलेस स्किन के लिए करें नीम का इस्तेमाल

Image: freepik

चेहरे से दाग धब्बे हटाने में नीम बहुत कारगर है। इसे गुलाबजल के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें।

Image: freepik

रंगत निखारने में भी ये बहुत फायदेमंद है। इसे पपीते के साथ मिलाकर लगा सकते हैं।

Video: storyblocks

चन्दन और दूध के साथ नीम को मिलाकर लगाने से स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है।

Image: storyblocks

ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाने में भी ये बहुत कारगर है। इसे शहद के साथ मिलाकर फेस पर अप्लाई करें।

Image: storyblocks

पिंपल से छुटारा पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करें। इसे हल्दी के साथ मिलाकर यूज करें।

Image: storyblocks

ऑयली स्किन से छुटकारा पाना चाहती हैं तो नीम को दही और हल्दी के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Image: storyblocks

वहीं नीम को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाने से स्किन साफ होती है। इसे जरूर ट्राय करें।

Image: storyblocks

स्किन से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाने में ये रामबान है। इसे नींबू के साथ मिक्स करके लगाएं।

Image: storyblocks

ऐसी और रोचक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik