Source: Freepik
Oct 16, 2022
Priya Sinha
Source: Unsplash
गलत लाइफस्टाइल होने के कारण कम उम्र में ही महिलाओं को झाइयां परेशान करने लगती हैं।
Source: Freepik
महिलाओं को झाइयां होने के तीन प्रमुख कारण हैं – हार्मोनल चेंजेस, एलर्जी या फिर धूप की वजह से।
Source: Pexel
यहां जानें कैसे आप ग्रीन-टी की मदद से अपनी झाइयों से छुटकारा पा सकते हैं।
Source: Unsplash
एक कप पानी में ग्रीन-टी मिलाएं और फिर इस पानी को छानकर ठंडा कर लें। अब इसी पानी में शहद और विटामिन-ई ऑयल को मिक्स कर अपनी झाइयों पर लगाएं।
Source: Freepik
ग्रीन-टी को रातभर एक कप पानी में भिगो लें और फिर इसके पानी को छानकर इसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर लें और झाइयों पर लगाएं।
Source: Freepik
एक बर्तन में ग्रीन-टी का पानी, नींबू का रस और विटामिन-ई ऑयल को मिक्स कर लें और फिर इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए झाइयों पर लगाएं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें