झाइयों को कम करने के लिए ऐसे करें ग्रीन-टी का इस्तेमाल

Source: Freepik

Oct 16, 2022

Priya Sinha

Source: Unsplash

झाइयों से हैं परेशान

गलत लाइफस्टाइल होने के कारण कम उम्र में ही महिलाओं को झाइयां परेशान करने लगती हैं।

Source: Freepik

क्यों होती हैं झाइयां?

महिलाओं को झाइयां होने के तीन प्रमुख कारण हैं – हार्मोनल चेंजेस, एलर्जी या फिर धूप की वजह से।

Source: Pexel

ग्रीन-टी से जुड़े नुस्खें

यहां जानें कैसे आप ग्रीन-टी की मदद से अपनी झाइयों से छुटकारा पा सकते हैं।

Source: Unsplash

ग्रीन-टी और शहद

एक कप पानी में ग्रीन-टी मिलाएं और फिर इस पानी को छानकर ठंडा कर लें। अब इसी पानी में शहद और विटामिन-ई ऑयल को मिक्स कर अपनी झाइयों पर लगाएं।

Source: Freepik

ग्रीन-टी और एलोवेरा

ग्रीन-टी को रातभर एक कप पानी में भिगो लें और फिर इसके पानी को छानकर इसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर लें और झाइयों पर लगाएं।

Source: Freepik

ग्रीन-टी और नींबू का रस

एक बर्तन में ग्रीन-टी का पानी, नींबू का रस और विटामिन-ई ऑयल को मिक्स कर लें और फिर इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए झाइयों पर लगाएं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

40 की उम्र के बाद ऐसे पाएं यंग एंड ग्लोइंग स्किन