Source: Freepik
Sep 03, 2022
Priya Sinha
Source: Pexel
क्या आप जानते हैं कि तिल या मस्सा त्वचा में मेलानिन (melanin) के अधिक उत्पादन की वजह से हो सकता है।
Source: Freepik
तिल हटाने के लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे आपको काफी लाभ भी मिल सकता। आइए जानते हैं कैसे आप तिल को हटाने के लिए लहसुन का कर सकते हैं इस्तेमाल –
Source: Freepik
चेहरे या फिर स्किन के किसी भी हिस्से पर तिल को हटाने के लिए 1लहसुन की कलियां लें। अब इसे अच्छी तरह से छिल लें। इसके बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इसे बैंडेज के साथ प्रभावित हिस्से पर लगा लें।
Source: Unsplash
तिल को हटाने के लिए लहसुन और सिरका का इस्तेमाल करें। ये तिल को धीरे-धीरे कम कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए लहसुन की कुछ कलियां लेँ। अब इसे पीसकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे सिरके में मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को तिल या मस्से पर लगाएं।
Source: Freepik
तिल को हटाने के लिए प्याज का रस और लहसुन काफी अच्छा हो सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए लहसुन और प्याज को बराबर मात्रा में मिक्स करके पीस लें। अब इससे रस निकालकर कॉटन बॉल की मदद से इसे तिल के स्थान पर लगाएं।
Source: Freepik
तिल और मस्सा हटाने के लिए लहसुन और कैस्टर ऑयल काफी लाभकारी है। इसका यूज करने के लिए 2 से 3 लहसुन की कलियां फायदेमंद हो सकती है। इसके लिए लहसुन की कलियों को पीस लें और अब इसमें कैस्टर ऑयल मिला लें। इस पेस्ट को तिल और मस्से पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें