डैंड्रफ की समस्या दूर करने से लेकर शाइनी हेयर तक के लिए, ऐसे करें अंडे का इस्तेमाल
Source:freepik
Dec 14, 2022
rituraj
इसके लिए अंडे के सफेद भाग में ऑलिव ऑयल को मिलाकर बालों पर लगाएं। 30 मिनट तक इसे बालों पर लगा रहने दें और फिर इसे धो लें।
Source:pexels
इसके इस्तेमाल से
स्कैल्प का ऑयल
बैलेंस रहता है। इसके साथ ही ये बालों को शाइनी, घना और मजबूत बनाता है।
Source:pexels
इसके लिए मैश किए हुए केले में अंडा मिक्स करें और फिर इसे बालों पर लगाएं।
Source:pexels
इसके इस्तेमाल से बालों को पोषक तत्व मिलता है और साथ ही बाल सुंदर दिखते हैं।
Source:freepik
इसके लिए अंडे में प्याज के रस को मिलाकर एक लेप तैयार करें और फिर इसे अपने बालों पर लगाएं।
Source:freepik
इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से बाल शाइनी होते हैं और साथ ही हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलती है।
Source:freepik
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें
Winter Skin Care: पैर की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स