ग्लोइंग स्किन के लिए करें कॉफी का इस्तेमाल
Image: freepik
शहद और कॉफी फेस पैककॉफी पाउडर को शहद में मिलाएं और इस पेस्ट से चेहरे पर मसाज करें। ये इंस्टेंट निखार लाने में बहुत कारगर है।
Image: freepik
दही और कॉफीकॉफी और दही को मिलाकर एक फेस पैक तैयार कर लें और इससे चेहरे पर मसाज करें।
Video: storyblocks
जैतून का तेल और कॉफीकॉफी को जैतून के तेल में मिलाएं और इसे फेस पर लगाएं। सूखने के बाद इसे धो लें।
Image: freepik
नारियल तेल और कॉफीग्लोइंग स्किन के लिए इसका इस्तेमाल जरूर करें। नारियल तेल और कॉफी को मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं।
Image: freepik
वैसलीन और कॉफीड्राई स्किन से छुटाकार पाने के लिए वैसलीन और कॉफी को मिलाकर यूज करें।
Image: freepik
घी और कॉफीघी और कॉफी भी ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत कारगर है।
Image: freepik
पानी और कॉफीपानी में कॉफी डालकर एक अच्छा पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे फेस पर अप्लाई करें।
Image: freepik
मलाई और कॉफीमलाई और कॉफी का एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे हल्के हाथों से फेस पर मसाज करें। जल्द ही रिजल्ट दिखेगा।
Image: freepik
ऐसी और रोचक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik