सिल्की हेयर के लिए आजमाएं ये खास टिप्स
Image - Pexel
बाल को सिल्की, साइनी और मुलायम बनाने के लिए आप रोजाना पार्लर तो नहीं जा सकते हैं पर कुछ ऐसे उपाय हैं जिसकी मदद से आप घर में ही बालों को सिल्की बना सकते हैं।
Video - Pexel
अगर आपके बाल बहुत रूखे और बेजान हो जाते हैं तो आप उनमें अंडा और दही लगाएं। अंडे में प्रोटीन भरपूर होता है और ये डैमेज बालों को ठीक करता है।
Video - Pexel
नारियल के दूध में प्रोटीन और फैट भरपूर होता है। इसलिए बालों को मॉइश्चराइज और मजबूत बनाने के लिए इस लगाएं।
Image - Pexel
आधा या एक कप दूध लें। इसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं और फिर इसे अपने बालों पर लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर इसे धो लें और शैम्पू कर लें। इससे आपके बाल मजबूत और चमकदार हो जाएंगे।
Video - Pexel
अगर आप गंजे हो रहे हैं तो भी पपीता लगाना फायदेमंद होगा। पपीता बाल बढ़ाने में कारगर माना जाता है। छिलका सहित पपीते को पीसकर उसमें आधा कप दही मिला लें और इसे 45 मिनट के लिए बालों में लगाकर रखें। इसके बाद अच्छे से धो लें।
Image - Pexel
एपल सिडार वेनेगर कंडिशनर की तरह काम करता है। इसमें दो चम्मच शहद और एक चम्मद बादाम का तेल मिलाएं। अच्छे से मिक्स करें और अपने बाल और जड़ों में लगाएं। बाल के निचले हिस्से तक यह मिश्रण अवश्य लगाएं। आधे घंटे रखें और फिर इसे धो लें।
Image - Pexel
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Pexel