Feb 23, 2023Vivek Yadav
Source:Pexels
बिना लिपस्टिक के चेहरे का मेकअप पूरा नहीं होता है। ऐसे में 5 ऐसे शेड्स हैं जो चेहरे के साथ होठों की भी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
पीच लिपस्टिक
पीच लिपस्टिक शेड काफी डिमांडिंग है। खासकर इसका ब्राइट शेड्स। इंडो-वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल कपड़ों में भी होठों पर इस लिपस्टिक शेड को लगाकर खूबसूरत लगा जा सकता है।
रेड लिपस्टिक
रेड लिपस्टिक शेड लगभग हर किसी का फेवरेट होता है। इसे हर तरह के ड्रेसिंग पर मैच कर अपने लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बनाया जा सकता है।
पिंक लिपस्टिक
पार्टी या फिर किसी अन्य फंक्शन्स में जाने से पहले पिंक कलर की लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग बनाया जा सकता है।
डार्क ब्राउन
वेस्टर्न ड्रेस के साथ डार्क ब्राउन लिपस्टिक शेड्स लगाकर परफेक्ट लुक पाया जा सकता है।
न्यूड कलर
न्यूड मेकअप के साथ मैचिंग न्यूड कलर लिपस्टिक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। वैसे भी ये लिपस्टिक इन दिनों काफी डिमांड में है। हर ड्रेस के साथ इसे होठों पर लगाकर अट्रैक्टिव लगा जा सकता है।