एड़ियों के दर्द को ऐसे कहें‘बाय-बाय’
Image - Pexel
एड़ी में दर्द है और आप इससे राहत पाना चाहते हैं तो इस खास ट्रिक्स से आप दर्द को कहे ‘बाय-बाय’।
Video - Pexel
एप्पल सिडर विनेगर एड़ी में दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है। आप इसके कुछ बूंदें गर्म पानी में डालें और इसमें पैर को डुबोए।
Image - Pexel
एड़ी में दर्द हो रहा है तो गुनगुने पानी में सेंधा नमक मिलाकर पैरों को उसमें कुछ देर तक डुबोए रखें। इस उपाय से भी आपको दर्द से मिल सकती है राहत।
Image - Instagram
मछली के तेल से पैरों की मालिश करने से एड़ी का दर्द छू-मंतर हो सकता है क्योंकि मछली के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड मौजूद होता है जो शरीर में सूजन को काफी कम कर देता है।
Image - Instagram
अदरक का पाउडर या पेस्ट भी आपकी एड़ी के दर्द को कम करने में फलदायी माना जाता है।
Image - Pexel
एक गिलास गर्म हल्दी के दूध में शहद मिलाकर ज़रूर से पिएं। इससे भी एड़ी में दर्द से राहत मिलती है।
Image - Instagram
दिन में कोशिश करें कि 3-4 बार एड़ियों पर बर्फ का टुकड़ा लगाएं। आपको दर्द से राहत अवश्य मिलेगा।
Image - Instagram
पैरों की सफाई ज़रूर करें क्योंकि गंदगी से भी एड़ियों में दर्द हो जाता है।
Image - Pexel
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Pexel