हालांकि, आपको बता दें कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स से अलग खूबसूरत, जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए बॉडी में कुछ खास विटामिन का होना भी बेहद जरूरी है।

आजकल की जिंदगी इतनी व्यस्त है कि कई लोगों को रोजाना अपनी त्वचा की देखभाल करने का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसा स्किनकेयर रूटीन बताएंगे, जिसे आप वीकेंड पर कर सकते हैं ताकि आप पूरे हफ्ते ग्लो पा सकें।

हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन हमेशा ग्लोइंग और जवां नजर आए। इसके लिए लोग तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं।

इससे स्किन पर मौजूद ड्रेड स्किन आसानी से बाहर हो जाती है और स्किन चमकदार नजर आती है।

एक्सफोलिएट

स्किन को एक्सफोलिएट करना भी बेहद जरूरी होता है। इससे स्किन में मौजूद डेड सेल्स आसानी से हट जाते हैं और स्किन ग्लो करती दिखती हैं।

इसके लिए आप दही, कॉफी और चीनी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, फिर 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

मास्क लगाएं

एवोकैडो, दही, एलोवेरा, गुलाब जल और हल्दी से बना फेस मास्क स्किन को अंदर से नरिश करने का काम करेगा।

इसे चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाएं और ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे के पोर्स टाइट हो जाएंगे और कील-मुंहासों की समस्या से राहत मिलेगी।

हाइड्रेट और मॉइस्चराइज

क्लींजिंग और एक्सफोलिएट करने के बाद स्किन को अच्छे से हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए ग्लिसरीन और गुलाब में एलोवेरा जेल मिलाकर स्किन पर लोशन की तरह अप्लाई करें।