Apr 13, 2024

वीकेंड पर अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, पूरे हफ्ते कम नहीं होगा ग्लो

Archana Keshri

आजकल की जिंदगी इतनी व्यस्त है कि कई लोगों को रोजाना अपनी त्वचा की देखभाल करने का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसा स्किनकेयर रूटीन बताएंगे, जिसे आप वीकेंड पर कर सकते हैं ताकि आप पूरे हफ्ते ग्लो पा सकें।

Source: pexels

हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन हमेशा ग्लोइंग और जवां नजर आए। इसके लिए लोग तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं।

Source: pexels

इससे स्किन पर मौजूद ड्रेड स्किन आसानी से बाहर हो जाती है और स्किन चमकदार नजर आती है।

Source: pexels

एक्सफोलिएट

स्किन को एक्सफोलिएट करना भी बेहद जरूरी होता है। इससे स्किन में मौजूद डेड सेल्स आसानी से हट जाते हैं और स्किन ग्लो करती दिखती हैं।

Source: pexels

इसके लिए आप दही, कॉफी और चीनी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, फिर 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

Source: pexels

मास्क लगाएं

एवोकैडो, दही, एलोवेरा, गुलाब जल और हल्दी से बना फेस मास्क स्किन को अंदर से नरिश करने का काम करेगा।

Source: pexels

इसे चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाएं और ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे के पोर्स टाइट हो जाएंगे और कील-मुंहासों की समस्या से राहत मिलेगी।

Source: pexels

हाइड्रेट और मॉइस्चराइज

क्लींजिंग और एक्सफोलिएट करने के बाद स्किन को अच्छे से हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए ग्लिसरीन और गुलाब में एलोवेरा जेल मिलाकर स्किन पर लोशन की तरह अप्लाई करें।

ऑयली है स्किन तो मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें