Source:freepik

स्किन केयर के लिए टमाटर

Sep 21, 2022

rituraj

Source:freepik

स्किन केयर

टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मददगार है।

Source:freepik

एंटी-एजिंग

टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है। चेहरे पर टमाटर का इस्तेमाल करने से झुर्रियों की समस्या दूर होती है।

Source:freepik

सन बर्न

टमाटर का इस्तेमाल कर धूप से झुलसी त्वचा को भी ठीक किया जा सकता है।

Source:freepik

स्किन रिपेयर

विटामिन सी का बेहतरीन सोर्स होने की वजह से टमाटर फटी त्वचा को रिपेयर करता है और घाव को जल्दी भरता है।

Source:pexels

पिंपल 

विटामिन सी और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर टमाटर पिंपल की समस्या से भी निजात दिलाता है।

Source:freepik

ग्लोइंग स्किन

स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी टमाटर बहुत कारगर है। ऐसे में इसका इस्तेमाल जरूर करें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

प्याज के रस से बाल काले करने के आसान तरीके